इस आर्टिकल में, हम Maharatna और Navratna Companies के Eligibility Criteria और Headquarters के बारें में बात करने वाले है। वर्तमान में Maharatna Companies की संख्या '10' और Navratna Companies की संख्या '14' है।

कम्पनियों को 'महारत्न' का दर्जा देने का निर्णय केंद्र सरकार ने 2009 में लिया। इसके लिए केंद्र सरकार ने Central Public Sector Enterprises (CPSEs) को 'महारत्न' का दर्जा देने के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किए है, जिनका उल्लेख नीचे किया जा रहा है।
Eligibility Criteria of 'Maharatna Companies'
(1) कंपनी को 'Navratna Company' का दर्जा प्राप्त होना चाहिए।
(2) कंपनी की 'Global Presence' अथवा 'International Operations' में भागीदारी होनी चाहिए।
(3) कंपनी का 'Average Annual Turnover' पिछले 3 वर्षों के दौरान 25,000 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए।
(4) कंपनी का 'Average Annual Net Worth' पिछले 3 वर्षों के दौरान 15,000 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए।
(5) कंपनी का 'Net Profit' पिछले 3 वर्षों के दौरान Tax चुकाने के बाद 5,000 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए।
(6) कम्पनी को 'Indian Stock Exchange' में सूचीबद्ध होना चाहिए और SEBI द्वारा तय की गयी सीमा के हिसाब से कुछ Shares आम लोगों के पास होने चाहिए।
Benefits of 'Maharatna Status'
'महारत्न' का दर्जा प्राप्त करने वाली कम्पनियाँ 1000 करोड़ रूपए से लेकर 5000 करोड़ रूपए तक का निवेश कर सकती है और इसके अलावा अपनी कुल Net Worth का 15% किसी भी परियोजना में लगाने के लिए बिना सरकार की मंजूरी के पूर्ण स्वतंत्र है।
Complete list of 'Maharatna Companies' |
Bharat Heavy Electricals Limited |
इस कम्पनी की स्थापना 1964 को हुई थी और इसे Maharatna Company का दर्जा 2013 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय New Delhi में स्थित है। |
Bharat Petroleum Corporation Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1976 को हुई थी और इसे Maharatna Company का दर्जा 2017 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय Maharashtra के Mumbai में स्थित है। |
Coal India Limited |
इस कम्पनी की स्थापना 1975 को हुई थी और इसे Maharatna Company का दर्जा 2011 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय West Bengal के Kolkata में स्थित है। |
Gas Authority of India Limited |
इस कम्पनी की स्थापना 1984 को हुई थी और इसे Maharatna Company का दर्जा 2013 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय New Delhi में स्थित है। |
Hindustan Petroleum Corporation Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1974 को हुई थी और इसे Maharatna Company का दर्जा 2019 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय Maharashtra के Mumbai में स्थित है। |
Indian Oil Corporation Limited |
इस कम्पनी की स्थापना 1959 को हुई थी और इसे Maharatna Company का दर्जा 2010 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय New Delhi में स्थित है। |
National Thermal Power Corporation |
इस कम्पनी की स्थापना 1975 को हुई थी और इसे Maharatna Company का दर्जा 2010 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय New Delhi में स्थित है। |
Oil and Natural Gas Corporation Limited |
इस कम्पनी की स्थापना 1956 को हुई थी और इसे Maharatna Company का दर्जा 2010 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय Uttarakhand के Dehradun में स्थित है। |
Power Grid Corporation of India Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1989 को हुई थी और इसे Maharatna Company का दर्जा 2019 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय New Delhi में स्थित है। |
Steel Authority of India Limited |
इस कम्पनी की स्थापना 1973 को हुई थी और इसे Maharatna Company का दर्जा 2010 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय New Delhi में स्थित है। |
कम्पनियों को 'नवरत्न' का दर्जा देने का निर्णय केंद्र सरकार ने 1997 में लिया। इसके लिए केंद्र सरकार ने Central Public Sector Enterprises (CPSEs) को 'नवरत्न' का दर्जा देने के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किए है, जिनका उल्लेख नीचे किया जा रहा है।
Eligibility Criteria of 'Navratna Companies'
(1) किसी कंपनी को Navratna Company का दर्जा तभी दिया जाता है जब वह पहले से ही Miniratna Company की Category(1) में रजिस्टर्ड हो और उसने पिछले 5 वर्षों में से 3 वर्ष उत्कृष्ट (excellent) 'या' बहुत अच्छी (very good) रेटिंग हासिल की हो।
(2) कंपनी द्वारा, नीचे दिए गए 'Parameters' में संक्युत रूप से कम से कम 60 अथवा उससे अधिक का स्कोर किया हो -
• कम्पनी की प्रति शेयर कमाई।
• कम्पनी की शुद्ध पूँजी और शुद्ध लाभ।
• जिस क्षेत्र की कंपनी है उस क्षेत्र में कम्पनी का प्रदर्शन।
• ब्याज भुगतान से पहले कम्पनी का लाभ और कुल बिक्री पर लगा कर।
• मूल्यह्रास के पहले कम्पनी का लाभ, वर्किंग कैपिटल पर लगा टैक्स और ब्याज।
• कम्पनी के उत्पादन की कुल लागत के सापेक्ष Manpower पर आने वाली कुल लागत।
Benefits of 'Navratna Status'
'नवरत्न' का दर्जा प्राप्त करने वाली कम्पनियाँ 1000 करोड़ रूपए तक का निवेश कर सकती है और इसके अलावा अपनी कुल Net Worth का 15% किसी भी परियोजना में लगाने के लिए बिना सरकार की मंजूरी के पूर्ण स्वतंत्र है।
Complete list of 'Navratna Companies' |
Bharat Electronics Limited |
इस कम्पनी की स्थापना 1954 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2007 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय Karnataka के Bangalore में स्थित है। |
Container Corporation of India Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1988 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2014 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय New Delhi में स्थित है। |
Engineers India Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1955 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2014 में मिला।। वर्तमान में इसका मुख्यालय New Delhi में स्थित है। |
Hindustan Aeronautics Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1940 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2007 में मिला।। वर्तमान में इसका मुख्यालय Karnataka के Bangalore में स्थित है। |
Mahanagar Telephone Nigam Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1986 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 1997 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय New Delhi में स्थित है। |
National Aluminium Company Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1981 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2008 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय Odisha के Bhubaneswar में स्थित है। |
National Buildings Construction Corporation Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1960 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2014 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय New Delhi में स्थित है। |
National Mineral Development Corporation Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1958 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2008 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय Telangana के Hyderabad में स्थित है। |
Neyveli Lignite Corporation Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1956 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2011 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय Tamil Nadu के Chennai में स्थित है। |
Oil India Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1959 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2010 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय Assam के Duliajan में स्थित है। |
Power Finance Corporation Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1986 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2007 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय New Delhi में स्थित है। |
Rashtriya Ispat Nigam Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1982 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2010 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय Andhra Pradesh के Visakhapatnam में स्थित है। |
Rural Electrification Corporation Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1969 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2008 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय New Delhi में स्थित है। |
Shipping Corporation of India Limited | इस कम्पनी की स्थापना 1961 को हुई थी और इसे Navratna Company का दर्जा 2008 में मिला। वर्तमान में इसका मुख्यालय Maharashtra के Mumbai में स्थित है। |
Note - 1990 में, Bureau of Public Enterprises को एक पूर्ण विभाग बना दिया गया, जिसे Department of Public Enterprises के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में यह विभाग Ministry of Heavy Industries and Public Enterprises का एक हिस्सा है। Department of Public Enterprises, सभी Central Public Sector Enterprises के लिए एक नोडल विभाग के रूप में काम करता है और यह ही Public Sector Undertaking/Central Public Sector Enterprises के प्रदर्शन, मूल्यांकन और सुधार के लिए नीतियां और दिशानिर्देश तय करता है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not share any links, spam words in the comment box.