इस आर्टिकल में, शब्द निर्माण से सम्बन्धित प्रश्न और उनके उत्तर की बात करने वाले है जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हाल ही के वर्षों में पूछे गए है। आप इन प्रश्नों को हल कर अपना स्कोर अच्छा कर सकते है।

Word Formation Related Questions In Hindi

प्रश्न – नीचे दिए गए शब्दों को शब्दकोष के क्रम में लिखिए?
(1) Sound
(2) Socks
(3) Shock
(4) Sharp
(5) Snooker
उत्तर – Sharp➤Shock➤Snooker➤Socks➤Sound

प्रश्न – नीचे दिए गए शब्दों में वह शब्द चुनिए जो ENVIRONMENT शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है?
(1) ENTER
(2) EMINENT
(3) ENTRANCE
(4) MOVEMENT
उत्तर – ENTRANCE

प्रश्न – नीचे दिए गए शब्दों में वह शब्द चुनिए जो TRADITIONAL शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है?
(1) DIRTY
(2) RADIO
(3) ANIMAL
(4) NATIONS
उत्तर – RADIO

प्रश्न – यदि आग को पानी, पानी को हवा, हवा को भोजन, भोजन को भूख, भूख को प्यास, प्यास को तपिश, तपिश को ठण्डक कहा जाए तो प्यासे को किस चीज की जरूरत होती है?
उत्तर – हवा

प्रश्न – WONDERFUL शब्द के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किये जाने पर कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
उत्तर – WONDERFUL➤DEFLNORUW (एक अक्षर जो कि U है।)

प्रश्न – दिए गए अक्षर समूह (AERT) से अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाये जा सकते है जबकि शब्द बनाते समय प्रत्येक अक्षर का प्रयोग केवल एक बार करना है?
उत्तर – तीन शब्द जो कि RATE, TARE, TEAR है।

प्रश्न – अक्षरों का क्रम बिना बदले और प्रत्येक अक्षर का प्रयोग सिर्फ एक बार करते हुए शब्द HEARTLESS को कितने स्वतंत्र शब्दों में बाँटा जा सकता है?
उत्तर – तीन शब्द जो कि HE, ART, LESS है।

प्रश्न – दिए गए अक्षरों (N, U, E, R, T, A) का प्रयोग करते हुए कौन-सा सार्थक शब्द बनाया जा सकता है?
उत्तर – NATURE

प्रश्न – नीचे दिए गए अक्षरों चुनिए जिनका प्रयोग दिए गए शब्दों (ING, PILE, TABLE, TILL, TRANGE) के आगे करने से ये सभी शब्द सार्थक हो जायेंगे?
(1) S
(2) H
(3)T
(4)M
उत्तर – S (जैसे – SING, SPILE, STABLE, STILL, STRANGE)

प्रश्न – नीचे दिए गए शब्दों में वह शब्द चुनिए जिनका प्रयोग दिए गए अक्षरों (H, L, S) के बाद किये जाने से ये सभी सार्थक शब्द बन जायेंगे?
(1) AND
(2) TAN
(3) THE
(4) NO
उत्तर – AND (जैसे – HAND, LAND, SAND)