ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ईमेल आईडी का होना जरूरी है। उसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके खुद की वेबसाइट बना सकते है।
Step 1. अपने ब्राउजर में www.google.com यूआरएल को टाइप करके सर्च करे। उसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।

Step 2. इस इंटरफेस के सर्च बॉक्स में official website of blogger शब्द को टाइप करके Google Search बटन पर क्लिक करे। उसके बाद यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

Step 3. दिए गए लिंक (https://www.blogger.com) पर क्लिक करे। उसके बाद आप ब्लॉगर की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे जो कि कुछ इस तरह से दिखाई देगी।

Step 4. इस वेबसाइट के ऊपरी कोने पर दायी ओर Sign In का बटन है, उस पर क्लिक करे। उसके बाद यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

Step 5. यहाँ पर आप अपनी ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड टाइप करके Sign In करे। उसके बाद यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

Step 6. यहाँ अपनी वेबसाइट के Title का नाम टाइप करके Next बटन पर क्लिक करे। उसके बाद यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

Step 7. यहाँ आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक यूआरएल बनाना है। संभव है कि आपके द्वारा शुरू में टाइप करके चुना गया यूआरएल उपलब्ध न हो, इसलिए आपको तब तक टाइप करके प्रयास करना है जब तक कोई यूआरएल उपलब्ध न हो। यूआरएल बन जाने के बाद Next बटन पर क्लिक करे। उसके बाद यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

Step 8. यहाँ पर आपको अपना वह नाम लिखना है जिसे आप वेबसाइट के आर्टिकल्स को पढ़ने वालों के सामने दिखाना चाहते है। उसके बाद Finish बटन पर क्लिक करने के बाद आप ब्लॉगर के मेन डैशबोर्ड में पहुँच जायेंगे जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा। यहाँ पर आपको कुछ आवश्यक सेटिंग करना अनिवार्य है जिससे आपकी वेबसाइट गूगल में आसानी से लाइव और इंडेक्स हो सके।

0 टिप्पणियाँ
Please do not share any links, spam words in the comment box.