इस आर्टिकल में, हम वर्गीकरण से सम्बन्धित प्रश्न और उनके उत्तर की बात करने वाले है जिनका अभ्यास करके आप परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला सकते है।

Classification related questions in Hindi

प्रश्न − निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अन्य दिए गए विकल्पों से भिन्न है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश (d) लक्षद्वीप

उत्तर − विकल्प (d), उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश तीनों भारतीय राज्यों के नाम है जबकि लक्षद्वीप भारतीय केन्द्र शासित प्रदेश का नाम है।


प्रश्न − निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अन्य दिए गए विकल्पों से भिन्न है?
(a) PQs (b) AtB
(c) mnZ (d) DfE

उत्तर − विकल्प (c), PQs, AtB तथा DfE तीनों में केवल एक अक्षर छोटा है जबकि mnZ में दो अक्षर छोटे है।


प्रश्न − निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अन्य दिए गए विकल्पों से भिन्न है?
(a) हैजा (b) चेचक
(c) क्षयरोग (d) आंत्रज्वर

उत्तर − विकल्प (b), 'चेचक' रोग वायरस से होता है जबकि 'हैजा', 'क्षयरोग' तथा 'आंत्रज्वर' तीनों रोग बैक्टीरिया से होते है।


प्रश्न − निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अन्य दिए गए विकल्पों से भिन्न है?
(a) CDEF (b) IJKL
(c) OPQR (d) XWVU

उत्तर − विकल्प (d), CDEF, IJKL तथा OPQR तीनों सीधे क्रम में लिखे हुए है जबकि XWVU उल्टे क्रम में लिखा हुआ है।


प्रश्न − निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अन्य दिए गए विकल्पों से भिन्न है?
(a) दान (b) उपहार
(c) पुरस्कार (d) ईनाम

उत्तर − विकल्प (a), उपहार, पुरस्कार तथा ईनाम तीनों किसी व्यक्ति को अच्छा कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है जबकि दान किसी व्यक्ति को उसकी जरूरत पर दिया जाता है।


प्रश्न − निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अन्य दिए गए विकल्पों से भिन्न है?
(a) 64 (b) 125
(c) 343 (d) 625

उत्तर − विकल्प (d), 64, 125 तथा 343 क्रमशः 4, 5 तथा 7 के घन (Cube) है जबकि 625, 25 का वर्ग (Square) है।


प्रश्न − निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अन्य दिए गए विकल्पों से भिन्न है?
(a) रिन (b) हमाम
(c) पीयर्स (d) सिन्थॉल

उत्तर − विकल्प (a), हमाम, पीयर्स तथा सिन्थॉल तीनों नहाने के साबुन के नाम है जबकि रिन कपड़े धोने के साबुन का नाम है।


प्रश्न − निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अन्य दिए गए विकल्पों से भिन्न है?
(a) 527 (b) 639
(c) 246 (d) 356

उत्तर − विकल्प (d), अन्य सभी में प्रथम और द्वितीय संख्या का योग तीसरी संख्या के बराबर है।


प्रश्न − निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अन्य दिए गए विकल्पों से भिन्न है?
(a) A (b) E
(c) N (d) F

उत्तर − विकल्प (b), A, N तथा F तथा तीनों व्यंजन है जबकि E स्वर है।


प्रश्न − निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अन्य दिए गए विकल्पों से भिन्न है?
(a) हत्या (b) वध
(c) कत्ल (d) अपहरण

उत्तर − विकल्प (d), हत्या, वध तथा कत्ल तीनों समानार्थी शब्द है जबकि अपहरण इनसे अलग शब्द है।


प्रश्न − निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अन्य दिए गए विकल्पों से भिन्न है?
(a) 9 (b) 7
(c) 5 (d) 3

उत्तर − विकल्प (a), 7, 5 तथा 3 तीनों अभाज्य संख्याएँ है जबकि 9 भाज्य संख्या है।