जब हम कभी कोई सामान खरीदकर घर लाते है तो हम अक्सर आपस में यह बात करते है कि हम वह सामान किसी दुकान, स्टोर इत्यादि से लाये है और वह एक निश्चित स्थान (या पते) पर है। उसी प्रकार से कस्टम डोमेन भी होता है। यह इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट का यूनिक पता (Address) होता है जिसे आप एक निश्चित समय के लिए विश्वसनीय प्लेटफॉर्मों (जैसे – Godaddy, Hostinger) पर रजिस्टर करते है या से खरीदते है। इसे रजिस्टर करने का फायदा यह होता है कि उस निश्चित समय के लिए इसे अपनी वेबसाइट के Address के तौर पर प्रयोग कर सकते है। इससे आपकी ऑनलाइन पहचान, ब्रांड की विश्वसनीयता बढ़ती है और वेबसाइट पर आने वाले Visitors को आपकी वेबसाइट याद रखने में मदद मिलती है।

यहाँ पर नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए है जिन्हें फॉलो करके आप कस्टम डोमेन को ब्लॉगर के साथ कनेक्ट कर पायेंगे।

Step 1. सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड टाइप करके ब्लॉगर में Sign In करे, जहाँ पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।


Step 2. अब आप ब्लॉगर के मेन डैशबोर्ड में पहुँच गये है। बायी ओर, नीचे की तरफ Settings का एक बटन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करे। उसके बाद यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा।


Step 3. स्क्रॉल करते हुए नीचे आने पर Custom domain का सेक्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे। उसके बाद यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा।


Step 4. यहाँ पर आपको अपने डोमेन का नाम example.com के स्थान पर कुछ इस तरह से टाइप करके Save बटन पर क्लिक करना है।


Step 5. Save बटन पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।


Step 6. यहाँ पर आपको CNAMEs के दो रिकार्ड्स दिखाई देंगे, जिन्हें आपको डोमेन के DNS सेक्शन में Add करना है जहाँ से आपने डोमेन खरीदा है। इन रिकार्ड्स को Add करने से पहले पुराने रिकार्ड्स को Delete अवश्य कर दे। उसके बाद ही इन रिकार्ड्स को कुछ इस तरह से Add करे।


नोट : आपके केस में CNAMEs के रिकार्ड्स, मेरे रिकार्ड्स से कुछ अलग हो सकते है। आपको केवल वही रिकार्ड्स Add करना है जो आपकी ब्लॉगर की Settings के Custom domain सेक्शन में दिखाई दे।

Step 7. इसके अलावा DNS सेक्शन में गूगल के चार IPs : (216.239.32.21), (216.239.34.21), (216.239.36.21), (216.239.38.21) को भी कुछ इस तरह से Add करना अनिवार्य है जिससे आपकी वेबसाइट non-www version के साथ भी खुल सके।


Step 8. इसके बाद ब्लॉगर (Step 5) में पुन: वापस आकर Save बटन क्लिक कर देना है। उसके बाद यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा।


Step 9. हो सकता है कि आपके केस में दिख रहे ये सभी बटन Off हो, जिन्हें On अवश्य कर ले। लगभग 2 से 3 घंटे के बाद आपका कस्टम डोमेन ब्लॉगर के साथ कनेक्ट हो जायेगा, जिसे गूगल पर सर्च करके लाइव देखा जा सकता है।