संविधान सभा के सदस्यों ने, संविधान बनाने से पहले विश्व के अन्य देशों में बने हुए संविधान का अध्ययन किया और उनमें से जो प्रावधान भारतीय संविधान के अनुकूल थे, उन्हें शामिल कर लिया गया।

यहाँ पर भारतीय संविधान में शामिल किये गये प्रावधान और इन्हें किन देशों से लिया गया है, का उल्लेख किया गया है जो कि काफी महत्वपूर्ण है।
फ्रांस
• गणतंत्रात्मक प्रणाली• प्रस्तावना में स्वतंत्रता, समता एवं बन्धुता का आदर्श
ब्रिटेन
• द्विसदनवाद• विधायी प्रक्रिया
• संसदीय प्रणाली
• विधि का शासन
• परमाधिकार लेख
• एकल नागरिकता
• मंत्रिमण्डल प्रणाली
• संसदीय विशेषाधिकार
जापान
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रियाजर्मनी
आपातकाल के समय मूल अधिकारों का स्थगनकनाडा
• एक मजबूत केन्द्र के साथ संघ• सर्वोच्च न्यायालय का सलाहकार क्षेत्राधिकार
• केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति
• केन्द्र सरकार के पास कुछ अवशिष्ट शक्तियों का होना
आयरलैण्ड
• राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया• राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
• राज्यसभा के सदस्यों का नामांकन
ऑस्ट्रेलिया
• समवर्ती सूची• संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
• व्यापार, वाणिज्य एवं समागम की स्वतंत्रता
सोवियत संघ
• मूल कर्तव्य• प्रस्तावना में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय का आदर्श
दक्षिण अफ्रीका
• संविधान में संशोधन की प्रक्रिया• राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन
संयुक्त राज्य अमेरिका
• मूल अधिकार• वाक स्वातंत्रय शब्द
• उपराष्ट्रपति का पद
• संविधान की सर्वोच्चता
• न्यायपालिका की स्वतंत्रता
• न्यायिक पुनरावलोकन का सिद्धान्त
• राष्ट्रपति एवं न्यायधीशों को हटाने की प्रक्रिया
0 टिप्पणियाँ
Please do not share any links, spam words in the comment box.